आन, बान और शान की धरती पैदा करती दीवाने मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने मोदी विद्यालय के स्वामी तानसेन सभागार में आज वरिष्ठ वर्गीय छात्राओं हेतु अन्तरसदनीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कविताओं का प्रमुख स्वर चेतना, जागरण, उत्साह और वीरता का भाव रहा । प्रत्येक सदन से चार छात्राओं ने इसमें प्रतिभागिता की। सभी ने ओजस्वी स्वर में कविताओं का पाठ करते हुए कार्यक्रम को गति दी। मंच संचालन सुश्री मुदिता परिहार एवं सुश्री समृद्धि सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाहा महोदया ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इन कविताओं के अनुसार ही जीवन में जोश, उत्साह, ऊर्जा एवं ओजस्विता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सांस्कृतिक उप सचिव सुश्री प्रकृति कमलापुरी द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Related Posts