“शेखावाटी सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स झुंझुनू द्वारा आयोजित (हिंदी वाद- विवाद) प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति दिनांक 31/7/22 को संपन्न हुआ, जिसमें शेखावाटी क्षेत्र के बाहर विद्यालय के साथ कुल चौबीस प्रतिभिगी छात्र -छात्राओं ने भाग लिया 1
कुल चौबीस प्रतिभागियों में शेखावाटी क्षेत्र के सुविख्यात मोदी विद्यालय की कक्षा-12 वीं कला वर्ग की छात्रा वर्षा रूहेला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया 1 प्रतिपक्षी वक्ता इंशा परवेज़ 10 वीं ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी
Related Posts